Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : CBSE ईस्ट ज़ोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025-26 का भव्य समापन

JAUNPUR : दिनांक 23 जुलाई 2025 को CBSE बोर्ड द्वारा आयोजित ईस्ट ज़ोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025-26 का सफल समापन नानक पब्लिक स्कूल, हरबसपुर, फूलपुर, जौनपुर में हुआ। यह चार दिवसीय टूर्नामेंट 20 जुलाई से प्रारंभ हुआ था, जिसमें उत्तर प्रदेश (ईस्ट), बिहार एवं झारखंड राज्यों से CBSE से संबद्ध कुल 210 स्कूलों के 1275 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले आज आयोजित हुए। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए:

70 गोल्ड मेडल

68 सिल्वर मेडल

तथा 138 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए।

विजेता खिलाड़ियों को CBSE ईस्ट ज़ोन ऑब्जर्वर विक्रांत सिंह, विद्यालय के प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह, प्रबंधिका देविंदर कौर, उप प्राचार्य प्रभुजीत सिंह, वाइस प्रिंसिपल नीलम मिश्रा, और कोऑर्डिनेटर अनुपम श्रीवास्तव द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कुंवर प्रदीप सिंह 'रिंकू' (वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी), रजनी साहू (अध्यक्ष, योगासन जौनपुर), और CBSE ईस्ट ज़ोन के अन्य अधिकारीगण, विद्यालय के सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

यह प्रतियोगिता न केवल जिले के लिए गौरव का विषय बनी, बल्कि जनपद जौनपुर के छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास का नया संचार हुआ। इस आयोजन ने क्षेत्र में ताइक्वांडो जैसे खेल को नई पहचान दिलाई है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)