![]() |
सांकेतिक चित्र |
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान घाट गोमती नदी तट पर नहाते समय दो बच्चों की बुधवार शाम मौत हो गई थी जिसमें दोनों का शव अलग-अलग स्थान से बरामद हुआ है। मोहल्ला ओलंदगंज निवासी परमेश कुमार माली का 15 वर्षीय पुत्र हर्षित कुमार उर्फ हर्ष की लाश गुरुवार सुबह लगभग 7:00 बजे जफराबाद थाना क्षेत्र के बशीरपुर से बरामद हुई जिसका परिवार के लोगों ने रामघाट पर ले जाकर दाह संस्कार कर दिया और हर्ष के दूसरे साथी जूहेब 15 वर्ष पुत्र मोहम्मद शहवाज की लाश कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला चाचकपुर में स्थित गोमती नदी से बरामद हुई है। चौकी प्रभारी सुनील कुमार यादव सहयोगी जवानों के साथ पहुंचकर लास्ट को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी भी दोनों बच्चों की मौत को लेकर उनके घर मातम छाया हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नदी में डूबकर करने वाले दोनों लड़के एक दूसरे की परम मित्र रहे और दोनों हमेशा साथ-साथ रहा करते थे। गोमती नदी धीरे-धीरे जहां अपनी उफान की तरफ बढ़ रही है वहीं इस तट पर स्थान करने वालों को डूबने का खतरा बढ़ता जा रहा है जिसमें प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा। इस माह में अब तक इस स्थान से इन दोनों लड़कों को मिलाकर चार लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। दो युवक जो पहले डूबे हुए थे वह बक्सा थाना क्षेत्र के कुलहनामऊ निवासी बताए गए हैं।