Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS अच्छी ट्रेनिंग से बनेगी पुलिस की छवि : उप पुलिस महानिरीक्षक

जौनपुर। उप पुलिस महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने ट्रेनी आरक्षियों के प्रशिक्षण व्यवस्था का बृहस्पतिवार को जायजा लिया। जौनपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक पुलिस महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने आरक्षियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जनपद में 700 पुरुष आरक्षी हैं। जौनपुर में फिलहाल कोई महिला ट्रेनी आरक्षी नहीं है। उन्हें पहले ही आजमगढ़ पीएसी ट्रेनिंग सेंटर भेज दिया गया है। मीडिया से बातचीत में उप पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी ट्रेनी आरक्षियों के रहने के स्थान का निरीक्षण कर रहे हैं।

 मेस, प्रशिक्षण स्थल और इनडोर-आउटडोर प्रशिक्षण की जांच की जा रही है। साथ ही प्रशिक्षकों और प्रशिक्षुओं की समस्याओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जौनपुर में मेस, बैरक और शौचालय पर्याप्त मात्रा में हैं। व्यवस्था अच्छी है। सभी पहलुओं को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। अपर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि अच्छे वातावरण में प्रशिक्षण होना चाहिए। इससे एक अच्छा संदेश जाएगा। प्रशिक्षु अच्छी ट्रेनिंग लेकर जाएंगे। इससे पुलिस की छवि बेहतर होगी और वे बेहतर नागरिक बनेंगे। विदित हो कि यह निरीक्षण गोरखपुर में हुए हंगामे के बाद किया गया है। गोरखपुर में बुधवार को ट्रेनी महिला आरक्षियों ने मेस में खराब खाना, खराब व्यवस्थाओं और बाथरूम में कैमरे लगाने का आरोप लगाया था। इस पर हंगामा हुआ था। इस मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया था। इस घटना के बाद पुलिस हाई कमान ने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में ट्रेनी आरक्षियों को मिलने वाले संसाधनों के निरीक्षण का आदेश दिया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)