जौनपुर। जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटहरा बाजार के निकट ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना बुधवार रात्रि लगभग 10:30 बजे की है प्रतापगढ़ जनपद के थाना ग्राम चिलबिला निवासी रवि शंकर का 25 वर्षीय पुत्र तुलसीराम अपनी बहन के घर से घर वापस जाने के लिए निकल ही था कि कुछ दूरी पहुंचने पर वह ट्रेलर की चपेट में आ गया। ट्रेलर की चपेट में आने से इसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर और उसकी चालक को हिरासत में ले लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सत्ता की जानकारी जब उसके घर और उसकी बहन के घर पहुंची तो पूरे घर में कोहराम मच गया है।