![]() |
फल वितरित करते एसडीएम संतबीर सिंह |
जौनपुर। श्रावण मास के नागपंचमी पर्व पर प्राचीन स्वयंभू सारनाथ महादेव मंदिर पहुंच सदर एसडीएम संतबीर सिंह ने फल वितरण किया। सदर एसडीएम संतबीर सिंह ने मंदिर पहुंच दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन कर सदर एसडीएम संतबीर सिंह ने मंदिर पर आए हुए सभी शिवभक्तों को फल वितरण किया।सदर एसडीएम संतबीर सिंह मंदिर पुजारिन संरक्षिका माला शुक्ला ने अपने हाथों से शिवभक्तों को फल वितरण किया। मंदिर पुजारिन संरक्षिका माला शुक्ला ने बताया कि श्रावण मास में फल वितरण कर सदर एसडीएम संतबीर सिंह ने सराहनीय कार्य किया है। मंदिर में आए हुए सभी शिवभक्तों ने फल और प्रसाद प्राप्त कर। सदर एसडीएम मंदिर पुजारिन संरक्षिका माला शुक्ला को फल वितरण पुनित कार्य कहा।इस मौके पर मंदिर पुजारी अयोध्या प्रसाद शुक्ला, आचार्य पंकज शुक्ला, शिवाजी शुक्ला, अंकित पांडेय,राजा पांडेय सहित शिवभक्त उपस्थित रहे।