जौनपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के लिए थाना अध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में हल्का फेरबदल किया है। सोमवार देर रात पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष खुटहन रहे मुन्ना राम को थाने से हटाकर अपराध निरीक्षक बदलापुर थाने पर नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में थाना अध्यक्ष तेजी बाजार रहे दिव्य प्रकाश सिंह को एसओजी का प्रभारी बनाया गया है। दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक के पब्लिक जनसंपर्क अधिकारी रहे जयप्रकाश यादव को प्रभारी निरीक्षक खुटहन मनाया गया है। इसी के साथ मछली शहर कोतवाली में तैनात रहे निरीक्षक अपराध राजेश कुमार मिश्रा को थाना अध्यक्ष सुरेरी और सुरेरी थाना अध्यक्ष रहे सत्येंद्र भाई पटेल को सुरेरी थाने से थाना अध्यक्ष तेजी बाजार नियुक्त किया गया है।