Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : लायंस क्लब जौनपुर गोमती ने आयोजित किया पारिवारिक पिकनिक एवं श्रावणी भोज

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा नगर के प्रतिष्ठित मैरिज लान में पारिवारिक पिकनिक एवं सहचर्य/ श्रावणी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के सभी सदस्यों ने अपने परिवार एवं बच्चों के साथ उत्साह पूर्वक सहभागिता की। पिकनिक में  गौरव श्रीवास्तव के निर्देशन में महिलाओं एवं बच्चों के लिए मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धक खेलकूद का भी आयोजन किया गया और प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। पिकनिक में लोगों ने लोक विधा के गायन कजरी/ गीत संगीत का भी लुफ्त उठाया। अध्यक्ष डा राजेश मौर्या ने बताया कि स्वस्थ समाज के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन आवश्यक है। इससे लोगों में सहचर्य की भावना बढ़ती है। सचिव खुशबू गुप्ता एवं क्लब की प्रथम महिला डा रश्मि मौर्या द्वारा लोगों का स्नेहिल स्वागत किया गया। कार्यक्रम में चीफ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मनीष गुप्ता ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इस आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी। रीजन चेयरपर्सन प्रतिमा गुप्ता व जोन चेयरपर्सन जोन धर्मेंद्र गुप्ता ने भी कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। चार्टर प्रेसिडेंट डा जी.सी.सिंह, चार्टर सदस्य संजीव गुप्ता,अनिल पांडे,पूर्व अध्यक्ष देवेश गुप्ता, संतोष साहू आदि लोगों ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में डा सुलोचना सिंह, सुधा मौर्या, धीरज गुप्ता, ऋषि देव साहू, संजय महेश्वरी,माया गुप्ता, सोनिया जायसवाल,शशि जायसवाल,सुनील कश्यप, सुधीर साहू,गणेश गुप्ता, ऋषि देव साहू,अनिल अग्रहरि,जागेश्वर केसरवानी,अरविंद बैंकर, धनंजय पाठक,डॉ नरेंद्र यादव,डॉ सरला गुप्ता, शिवकुमार साहू,त्रिलोकी मौर्या,डॉ पूजा यादव,राजेश साहू,सुनील साहू,संजय साहू,चंदन गुप्ता,  राजेश सिंह, कामना सिंह आदि सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष नूपुर सिंह द्वारा किया गया। धन्यवाद व आभार कार्यक्रम संयोजक दिनेश जायसवाल एवं  मनोज जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)