![]() |
पत्रकारों से वार्ता करती योगा ट्रेनर रजनी साहू |
जौनपुर। योग हमारी प्राचीन पद्धति है स्वस्थ जीवन जीने के लिए। आज योग पूरी दुनिया में किया जा रहा है जिससे करोड़ों लोग स्वस्थ जीवन जी रहे है। प्रतिदिन योग करने से शारीरिक और मानसिक तौर पर अपने आपको मजबूत किया जा सकता है। उक्त बातें ऋषि योगा सेंटर की योगा ट्रेनर रजनी साहू ने एक प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि अब जौनपुर के लोगों के लिए और आसानी होगी योग करने और सीखने के लिए क्योंकि हमारी संस्था योग के विभिन्न तरीकों को सिखाती है।
उर्दू बाजार चौराहा रामलीला मैदान गोसाई मंदिर के अंदर ग्राउंड फ्लोर में योगा सेंटर खुलने से शहर लोगों को आसानी होगी। योगा ट्रेनर रजनी साहू ने बताया कि आसन प्राणायाम, स्पेशल मेडिटेशन क्लासेस और एडवांस योग ट्रेनिंग हमारे यहां दी जाती है। योग से मोटापा कम करना डायबिटीज पर कंट्रोल, हृदय रोग कमर दर्द, कंधा दर्द तनाव, साइटिका सर्वाइकल अस्थमा और बीपी थायराइड जैसे रोगों से बचा जा सकता है और इसे ठीक किया जा सकता है।
योगासन स्पोर्ट्स एलाइंसन एसोसिएशन के तत्वाधान में योगा फेडरेशन जौनपुर द्वारा 20 जुलाई को जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित किया गया है।इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए ऋषि योगा संस्थान की निदेशक व मीरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं योगासन स्पोर्ट्स एलाइंसन एसोसिएशन की अध्यक्ष रजनी साहू ने बताया कि इस वर्ष इस प्रतियोगिता में लगभग 70 स्कूलों के लगभग 300 योगा के बच्चे भाग लेगे।ये प्रतियोगिता नगर के मोहम्मद हसन डिग्री कालेज में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल कूद कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव होगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्या रहेंगी।
इस प्रतियोगिता में आठ वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं।इस प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों का अलग अलग ग्रुप में भाग लेगे! सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर संस्था की महासचिव डॉली गुप्ता, सचिव मधु गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक इंदिरा जायसवाल, कोषाध्यक्ष रचित साहू, कुंवर प्रदीप सिंह “रिंकू” अध्यक्ष सहकार भारती, जौनपुर आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।