![]() |
वारदात के बाद रोते घर वाले इनसेट में पति पत्नी(फाइल फोटो) |
जौनपुर, यूपी। देश के विभिन्न इलाकों में पत्नियों द्वारा आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसा ही एक और चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। जिले के कलीचा बाद अभय चंद पट्टी गांव निवासी विजय चौहान रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई के नालासोपारा में अपनी पत्नी चमन चौहान के साथ रहता था। दोनों की शादी 8 साल पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। जिंदगी रोज की तरह गुजर रही थी की एक दिन विजय चौहान लापता हो गया, कई दिनों तक जब वह नहीं दिख तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। एक दिन घर वालों ने नालासोपारा में मौजूद उसके कमरे के अंदर शंका होने पर खुदाई किए। फर्श पर लगी टाइल्स को जब उखाड़ गया और जमीन खोदने पर दुर्गंध आने लगी और विजय चौहान का शव बरामद हुआ। परिजन का कहना है कि उसकी पत्नी चमन चौहान ने अपने प्रेमी मोनू जो बिहार का रहने वाला है उसके साथ मिलकर हत्या कर दिया। पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए कमरे के अंदर ही उसे दफन कर दिया उसके बाद नई टाइल्स लगा दी गई।
हैरान करने वाली बात है कि कातिल पत्नी ने जहां पति को दफनाया था वहीं बेड पर चैन की नींद सोती थी। इस वारदात से मुंबई से लेकर जौनपुर तक के लोगों के होश उड़ गए है।
कमरे की ज्यादातर टाइल्स एक कलर की थी जबकि जहां उसे दफन किया गया था वहां की टाइल्स दूसरे कलर की थी। इसी को लेकर लोगों को शंका हुई और जब खुदाई की गई तो अंदर से विजय चौहान का सड़ा हुआ शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस जघन्य अपराध के बाद मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है। वही कातिल पत्नी चमन चौहान अपने आशिक मोनू के साथ फरार है। विजय की हत्या कितने दिनों पहले हुई इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चलेगा।