मछलीशहर(जौनपुर)। मछली शहर से सुजानगंज मार्ग पर स्थित थलोई में भोला नाथ इंटर कॉलेज के पास दो बाइको की आमने सामने टक्कर हुई जोरदार टक्कर में जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
परीक्षा देकर सुजानगंज जा रहे युवक की सामने से आ रही बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।घटना में संतोष पटेल (20) वर्ष पुत्र सूर्यमणि पटेल ग्राम पंचायत रामपुर भाभरा थाना सुजानगंज की मौत हो गई। जबकि दूसरा पीछे बैठा व्यक्ति विकास पटेल पुत्र बांस देव पटेल निवासी रामपुर भाभरा थाना सुजानगंज जिला जौनपुर गम्भीर रूप से घायल हो गया। दूसरे घायल बाइक सवार राजेंद्र प्रताप सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह (23) निवासी देवकली को सुजानगंज सी एच सी ले जाया गया जहां से स्थिति नाजुक हालत देख जिला अस्पताल रेफर किया गया जहा उसकी भी मौत हो गई है।पुलिस दोनो शवों को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।प्रभारी निरीक्षक विनीत राय का कहना है कि दोनों मृतकों का शव पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।