जौनपुर। समाजवादी महिला सभा जौनपुर की जिला अध्यक्ष शर्मिला रमेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने एसपी जौनपुर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर जो हमारे आदित्य टिप्पणी की गई है उसे पर कठोर कार्रवाई की जाए। जिला अध्यक्ष शर्मिला ने कहा कि मौलाना साजिद रशीदी द्वारा हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की गई है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साजिद रशीदी की टिप्पणी से देश की आधी आबादी का अपमान हुआ है। प्रार्थना पत्र में मांग की गई कि मौलाना साजिद रशीदी के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देने वालों में तारा त्रिपाठी सीमा यादव रेखा सिंह मीरा यादव डॉक्टर सुमन यादव राजकुमारी पूनम यादव रेखा सिंह डॉक्टर जंग बहादुर यादव दिलीप प्रजापति धीरज बिना आदि लोग मौजूद रहे।