Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : बसवत की मनीषा आवास के लिए खा रही दर - दर की ठोकरें

गौराबादशाहपुर जौनपुर। धर्मापुर के बसवत गांव की मनीषा देवी बीते कई वर्षों से अपने परिवार के साथ एक अदद पक्के घर की आस लगाए दर-दर की ठोकरें खा रही हैं। तमाम सरकारी योजनाओं और अधिकारियों से गुहार के बावजूद अब तक उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या किसी अन्य योजना के तहत छत नसीब नहीं हुई है।

मनीषा का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान से अपनी व्यथा सुनाई पर हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। बरसात के दिनों में उनके कच्चे झोपड़े में पानी टपकता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मनीषा जैसी कई महिलाएं हैं जो वर्षों से घर की उम्मीद में सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं, लेकिन भ्रष्टाचार और लापरवाही की वजह से उन्हें लाभ नहीं मिल रहा।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)