खेतासराय(जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई । ट्रैक्टर सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज़ रफ़्तार ट्रेलर और ट्रैक्टर भिड़न्त इतनी जबर्दस्त थी की ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भेजवाया । ट्रेलर को जब्त कर नेशनल हाईवे से जाम हटवाया । घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फ़रार हो गया ।
बताया जाता है कि अंबेडकर जनपद के निवासी तीन मजदूर पुलिस लाइन से ईद उतार कर वापस आ रहे थे । बीती रात्रि करीब 9:30 बजे शाहगंज की तरफ से तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान महेंद्र (28)वर्ष पुत्र नोहरलाल निवासी अमीनपुरवा थाना इब्राहिमपुर जिला अंबेडकर नगर के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य लोगों की पहचान चिरजो पुत्र मगरु (74) वर्ष निवासी दराफपुर और राजकुमार पुत्र रामदुलार निवासी भरौली थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर के रूप में हुई है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फ़रार हो गया ।तलाश की जा रही है । परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।