Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : दहेज में पांच लाख न मिलने पर मोबाइल पर दिया तलाक

प्रतीकात्मक चित्र 

शाहगंज / जौनपुर। गाजीपुर जनपद के सोनवरता उर्फ कासिमाबाद निवासी एजाज अहमद की पुत्री नाजिया परवीन की शादी वर्ष 2023 में नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासी हनीफ के बेटे शाहिद रिजवान से मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई थी। शादी में छह लाख रुपये नकद, फ्रीज, कूलर, घरेलू सामान व सोने के जेवरात समेत पर्याप्त उपहार दिए गए थे।

शादी के बाद दोनों को एक बेटा हुआ, जो वर्तमान में मात्र 13 माह का है। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष की महिलाएं  दहेज से संतुष्ट नही थीं।

 विवाहिता का आरोप है कि उपहारों के बावजूद वे पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। जब पीड़िता ने अपनी असमर्थता जताई तो उसके साथ ससुराल के लोगों द्वारा मारपीट की जाने लगी। मामला रिश्तेदारों की मध्यस्थता से किसी तरह सुलझा  परंतु यह शांतिपूर्ण स्थिति ज्यादा दिन नहीं टिक सकी।

पीड़िता का आरोप है कि करीब दस दिन पहले पति शाहिद रिजवान ने मोबाइल फोन के माध्यम से तीन तलाक दे दिया। जिससे परेशान विवाहिता ने तहरीर के माध्यम से पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)