Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : "एक पेड़ मां के नाम" और "जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित" अभियानों का एकजुट संकल्प

जौनपुर। प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा सिंगरामऊ में सोमवार को दो अहम अभियानों एक पेड़ मां के नाम और जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित के अंतर्गत विशेष जागरूकता एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह ने बताया की सरकार भी इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। इन अभियानों का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और भावी  पीढ़ीयो के लिए एक हरा भरा जल संपन्न भविष्य सुनिश्चित करना है। जल संकट और गिरते जल स्तर के प्रति सभी को गंभीर होने की जरूरत है हम सभी का कर्तव्य बनता है  इन अभियानों में पूर्ण रूप से सहयोग करें कार्यक्रम में उपस्थित यूबीआई के शाखा प्रबंधक अभय कुमार गुप्ता जी ने कहां की एक पेड़ मां के नाम मातृ प्रेम और सम्मान को भी व्यक्त करता है इस अवसर पर आम अमरूद नींबू जामुन बेल शीशम अर्जुन आदि सैकड़ो पौधों का रोपण के साथ-साथ उपस्थित लोगों को वितरित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प भी लिया गया की आने वाले एक महीने तक पौधारोपणऔर उनकी देखभाल का कार्यक्रम पूरी श्रद्धा के साथ करना होगा  साथ ही साथ वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए घरों में सस्ता एवं सरल उपाय अपनाए जाएंगे इस अवसर पर संस्था की कोषाध्यक्ष शीला दुबे  कबूतरा देवी पट्टी देवी शोभावती संगीता देवी आदि दर्जनों  महिलाएं एवं बच्चियों सहित संस्था के समस्त कार्यकर्ताओं ने  बढ़ चढ़कर भाग लिया

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)