👉जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
जौनपुर। मोहम्मद हसन डिग्री कालेज में योगासन स्पोर्ट्स एलायंस एसोसिएशन द्वारा तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के करीब 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि योगासन से युवा नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ रहेंगे। मंत्री ने बताया कि सरकार ने योगासन को खेल से जोड़ने का प्रयास किया है।
गिरीश यादव ने कहा कि जौनपुर की एक बेटी ने योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने युवाओं को नशे से बचाने के लिए सरकार की पहल का जिक्र किया। इस संबंध में 113 धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की गई। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि योग हमारी प्राचीन कला है जिसके माध्यम से स्वस्थ शरीर और मन का निर्माण होता है। योग आजकी भाग दौड़ भरी जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है।
एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसु ने कहा कि जीवन में योग का बहुत महत्व है। योग से कई तरह के असाध्य बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने योग पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम आयोजक रजनी साहू ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री के आह्वान पर किया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा मुक्त होकर योग से जुड़ना चाहिए। इससे वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर देश के विकास में योगदान दे सकेंगे।

बता दे कि मोहम्मद हसन डिग्री कालेज के सभागार में योगासन स्पोर्ट्स एलायंस एसोसिएशन के तत्वावधान में मीरा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ठ अतिथियों में समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह और एमएलसी ब्रिजेश सिंह प्रिंशु, योगा फेडरेशन जौनपुर की अध्यक्ष रजनी साहू और संरक्षक रामजी साहू और सहकार भारती के अध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू, डाली गुप्ता, मधु गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ! विभिन्न विद्यालयों के लगभग इस प्रतियोगिता में तीन सौ छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
समाज सेवी ज्ञानप्रकाश ने कहा कि योग से शरीर ही नही मन भी स्वस्थ होता है योगासन हम सब के जीवन की प्रक्रिया और पद्धति बहुत पुरानी है। बारे में कहते हुए उन्होंने बहुत ही सुंदर शिव तांडव मंत्र का उच्चार किया।
एमएलसी ब्रिजेश सिंह प्रिंशु ने भी योग को बारे में बताते हुए कहा कि योग को हर एक व्यक्ति को करना चाहिए स्वयं अपने प्रधानमंत्री माननीय मोदी भी योग को बढ़ावा दे रहे हम सभींको भी रोज योग करना चाहिए।
इसी कार्य क्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि, ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से युवा नशे से दूर रहेगा, योग से स्वस्थ रहेगा,और शरीर के अन्दर कोई बीमारी भी नहीं होगी । जब युवा स्वस्थ रहेगा तभी देश के निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकेगा। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि मंत्री गिरीश चन्द्र यादव और विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य जी द्वारा पुरस्कृत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्रदेश मंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी ने कहा कि योगासन को हमारी सरकार ने खेल से भी जोड़ने का प्रयास किया है । जिस तरह से आज योग का कार्यक्रम किया गया इससे मैं यह कह सकता हूं कि आने वाले दिनों में योगासन के क्षेत्र में जौनपुर की अगल पहचान होगी। युवा देश की प्रतिभा हैं, कर्णधार और भविष्य हैं।
कार्यक्रम आयोजक रजनी साहू ने बताया कि - यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के आह्वान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है । युवा नशा मुक्त हो, योग से जुड़े, जब युवा नशे से मुक्त होगा और योग से जुड़ेगा तभी शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ होगा और देश के विकास में योगदान दे सकेगा। इस प्रतियोगिता में 8 से 25 साल तक के बच्चे ने प्रतिभाग किया जिसमें पहली ग्रुप 8 से 10 साल बालिका में राधिका गिरी प्रथम अनन्या निषाद साक्षी सिंह आरोही मौर्य द्वितीय
यशिका मौर्य अदिति वर्मा वेदिका तृतीय स्थान प्राप्त किए बालकों में करुणा निदान प्रथम स्थान आयुष्मान साहू शौर्यआ सिंह दिव्यांश सिंह द्वितीय उमंग वृहद गुप्ता शिवांश यादव तृतीय स्थान प्राप्त किए 10 से 12 वर्ग में कौशल निषाद प्रथम वरुण गुप्ता कृष्णा सोनी सृजन सिंह द्वितीय आदित्य सिंह अविरल श्रीवास्तव आर्यन यादव तृतीय स्थान काव्य प्रथम शुभी रश्मि नंदनी द्वितीय साक्षी अनन्या आराध्य तृतीय 12 से 14 अनुरुद्ध प्रताप प्रथम प्रखर शिवोध अनन्या द्वितीय रौंग्य आर्यन अथर्व तृतीय कल्याणी सिंह प्रथम संभवी साहू अंतिमा द्वितीय आरुषि हर्षित शिवांगी तृतीय 14 से 16 उपहार प्रथम श्रेय यादव आस्था सोनाक्षी द्वितीय शुभी आंशिक वैभवी साहू तृतीय जीत प्रथम राज ऋषि द्वितीय सनी सत्यम तृतीय 16 से 18 आयुषी सिंह प्रथम रामानंद द्वितीय भूमिसोनी प्रथम स्थान 18 से 21 आयुष साहू प्रथम ऋषि साहू द्वितीय प्रद्युमन साहू तृतीया स्थान पूजा पांडे प्रथम प्रियांशी साहू द्वितीय श्रेया सिंह तृतीय 21से 25 सनी यादव प्रथम दुर्गा प्रसाद यादव द्वितीय वंशिका गुप्ता प्रथम स्थान प्राप्त किए आर्टिस्टिक सिंगल जूनियर वर्ग में श्रेया यादव प्रथम श्रद्धा मिश्रा द्वितीय आर्टिस्टिक सिंगल सीनियर श्रेया सिंह प्रथम आर्टिस्टिक पर जूनियर श्रेया सिंह श्रेया यादव प्रथम कुमकुम सोनी उपहार राय द्वितीय ग्रुप परफॉर्मेंस ऋषि योग संस्थान ग्रुप प्रथम मां दुर्गा जी स्कूल ग्रुप द्वितीय आर्टिस्टिक सिंगल जूनियर श्रेया यादव प्रथम श्रद्धा मिश्रा द्वितीय आर्टिस्टिक सिंगल सीनियर श्रेया सिंह प्रथम आर्टिस्टिक पेयर जूनियर श्रेया सिंह श्रेया यादव प्रथम कुमकुम सोनी उपहार राय द्वितीय रिदमिक पेयर श्रेया सिंह श्रेया यादव प्रथम फ्री फ्लो में प्रथम ऋषि योग संस्थान आयुष साहू प्रद्युमन साहू प्रियांशी साहू वैभवी साहू शांभवी साहू द्वितीय मां दुर्गा जी कुमकुम सिंह भूमि सोनी सुधीर सिंह श्रेया यादव श्रेया सिंह इस प्रतियोगिता में शहर के बहुत सारे स्कूल के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था जिसमें ऋषि योग संस्थान के बच्चे सूर्य बली, लर्नर्स, शिया कॉलेज,मां दुर्गा जी, एबीएस, तारा कॉन्वेंट, नेहरू बालोद्यान आदि कई स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया! कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राम सूरत मौर्य डॉक्टर तेज सिंह अमित श्रीवास्तव पीयूष गुप्ता कमलेश निषाद सत्येंद्र सिंह सभासद अनिल गुप्ता राखी सिंह श्रीमती प्रीति गुप्ता नारायण चौरसिया संजय जादवानी संजू यादव पंडित अवधेश चतुर्वेदी रोहित सेठ गीतांजलि के अध्यक्ष नीरज शाह शिव कुमार गुप्ता अवनींद्र तिवारी विवेक सेठी रजनी सिंह, संदीप गुप्ता, बृजेंद्र सिंह, राधे रमण जायसवाल, सलाम महेश्वरी, अर्चना सिंह प्रिंसिपल, शिवा सिंह, रामा सिंह, किरण सिंह, अंजू सिंह,ममता साहू मीना साहू कुसुम साहू नीतू जी अमित वैश्य के साथ जिले के प्रतिष्ठित संविधान कई संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया! कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रचित साहू तनिष्का साहू अनुष्का साहू आकाश सिंह राहुल सिंह ऋषि साहू रितमिक साहू का विशेष सहयोग रहा! अंत में आभार संगठन की महासचिव डाली गुप्ता एवं मधु गुप्ता कार्यक्रम संयोजक इंदिरा जायसवाल ने संयुक्त रूप से आभार प्रकट किया।