Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय शातिर लुटेरा घायलावस्था में गिरफ्तार, लूट का गला हुआ सोना बरामद

घायल से जानकारी लेते पुलिस अधिकारी

जौनपुर, केराकत | दिनांक 05 जुलाई 2025 की रात थाना केराकत, सर्विलांस सेल एवं स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस मुठभेड़ में शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरा चंद्रदीप पटेल गिरफ्तार हुआ, जिसे पैर में गोली लगी। वहीं, उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने एक अन्य अभियुक्त संजय सेठ को भी लूट का सोना खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सूचना के अनुसार, केराकत क्षेत्र के कुसरना में हुई चैन स्नैचिंग की घटना के आरोपियों की तलाश में पुलिस जब पूरनपुर मजार के पास नहर पुलिया पर पहुंची, तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चंद्रदीप पटेल पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी केराकत और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घटना में शामिल दूसरे आरोपी लवकुश पाल फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी चंद्रदीप की निशानदेही पर संजय सेठ को गिरफ्तार किया गया, जिसने चोरी की चैन को 20 हजार रुपये में खरीदकर उसे गला देने की बात स्वीकार की। बरामद सोना 4.400 ग्राम का है|

दोनों के खिलाफ वाराणसी और जौनपुर में कई संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने टीम को सराहना दी है और अपराधियों के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाइयों को जारी रखने का निर्देश दिया है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)