![]() |
लैब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार |
👉लैब टेक्नीशियन के वेतन भुगतान पर प्रभारी ने लगाई रोक
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त लैब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार द्वारा आन ड्यूटी नशे में चूर होकर मरीजों की बगैर ब्लड जांच किए ही रिपोर्ट देने की शिकायत मिलने पर मौके पर जांच में शिकायत सही पाए जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने आरोपी लैब टेक्नीशियन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नियुक्त लैब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में चूर होकर मरीजों के ब्लड की बिना जांच किए ही रिपोर्ट बनाया जा रहा था। जिसकी सूचना मरीजों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० अभय सिंह को दी। मरीजों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० अभय सिंह ने जब लेब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार से पूछताछ किया तो वह नशे में चूर होने के कारण कोई जबाब नहीं दे सका।लैब टेक्नीशियन की इन हरकतों से तंग तथा मरीजों के जीवन के साथ किए जा रहे खिलवाड़ को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० अभय सिंह ने लैब टेक्नीशियन अरविन्द कुमार को चार्जशीट जारी करते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगा दी और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नीभापुर से सम्बद्ध कर दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० अभय सिंह ने बताया कि मामले की सूचना एवं कृत कार्यवाही से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी सूचना भेजी गई है।