Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS सरकार पाठशालाएं बंद कर रही है और मधुशालाएं खोल रही है : राज्य सभा सांसद

जौनपुर । प्राथमिक विद्यालय के मर्जर होने की वजह से कई विद्यालय बंद हो चुके हैं।  जिसको लेकर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा संजय सिंह के द्वारा बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय मीरगंज खास में पहुंच कर बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हम योगी सरकार से मांग करते हैं कि जिन प्राथमिक विद्यालय क़ो बन्द कर दिया गया हैं। प्रदेश सरकार उसे फिर से चालू करे।

 बता दे कि सिकरारा ब्लाक के  बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय मीरगंज खास में पहुँच कर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ बैठक कर विरोश प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की है कि  जिन भी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करके मर्जर किया गया है। उन प्राथमिक विद्यालयों को सरकार खोले। प्रदेश की योगी सरकार जहां एक तरफ शराब की दुकान खोल रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर रही है।इसके बाद संजय सिंह ने बच्चों व अभिभावकों के साथ पैदल मार्च करते हुए मर्जर किए गए मीरगंज प्राइमरी स्कूल तक पहुंचे और वहाँ मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, "सरकार पाठशालाएं बंद कर रही है और मधुशालाएं खोल रही है। यह हम नहीं होने देंगे। आम आदमी पार्टी बच्चों के शिक्षा के अधिकार की लड़ाई हर मंच पर लड़ेगी।"

सांसद संजय सिंह ने यह भी कहा कि स्कूल मर्जर का यह निर्णय ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ तोड़ देगा। उन्होंने हाईकोर्ट द्वारा याचिका खारिज किए जाने पर निराशा जताई और कहा कि अब मामला सुप्रीम कोर्ट में ले जाया जाएगा। संवाद के दौरान संजय सिंह ने एक मासूम बच्चे को गोद में लेते हुए कहा, "बताइए यह बच्चा कैसे हाईवे पार करके ढाई किलोमीटर दूर स्कूल जाएगा? अगर इसके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा – सरकार या प्रशासन?"

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, बच्चे और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। संजय सिंह के इस धरातलीय संवाद और मार्च को लेकर स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)