सुजानगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मछलीशहर-सुजानगंज रोड पर स्थित श्री गौरी शंकर धाम का पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
श्री गौरीशंकर मंदिर सुजानगंज का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा कौस्तुभ ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
बताते चले कि सावन माह शुरू होने से पहले प्रशासन पूरी तैयारियों को कर लेना चाहता है ताकि किसी भी श्रद्धालु को समस्या न हो। वहीं मंदिर समिति के सचिव सुधीर त्रिपाठी का कहना है कि हमे भी इसकी कोई सूचना नहीं दी गई जबकि पहले समय से पहले सूचना मिल जाती थी।