Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : लायन्स क्लब जौनपुर गोमती द्वारा प्रसाद वितरण

 

 जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा मंडल  के इस माह के हंगर कार्यक्रम के तहत 29 जुलाई 2025 नाग पंचमी के पावन पर्व पर कोतवाली चौराहा स्थित हनुमान जी के मंदिर के पास महाप्रसाद के रूप में तहरी व जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया गया। क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 600 से अधिक लोगों ने लाभ प्राप्त किया। अध्यक्ष डा राजेश मौर्या ने बताया कि मंडलाध्यक्ष जी के आह्वान पर मंडल हंगर चेयरपर्सन माला मिश्रा व को- चेयरपर्सन वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में प्रत्येक माह इस तरह के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित चीफ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मनीष गुप्ता ने क्लब के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बताया कि लायंस इंटरनेशनल द्वारा लोगों को भूख से निवृत्ति एवं भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंडल द्वारा हंगर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी क्लबों से हंगर कार्यक्रम पर सेवा कार्य करने की अपील की। सेवा कार्य में कार्यक्रम संयोजक/हंगर चेयरपर्सन अरविंद बैंकर, रीजन चेयरपर्सन प्रतिमा गुप्ता, जोन चेयरपर्सन धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, सचिव खुशबू गुप्ता, कोषाध्यक्ष नूपुर सिंह, संजीव गुप्ता,जागेश्वर केसरवानी, डा रश्मि मौर्या, धीरज गुप्ता, संतोष साहू, गौरव श्रीवास्तव, सुनील जायसवाल, दिनेश जायसवाल,अनिल अग्रहरि, सुधीर साहू, नवीन मिश्रा आदि सदस्यों का प्रमुख योगदान रहा।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)