जौनपुर, यूपी। शाहगंज विधानसभा के विधायक रमेश सिंह ने पट्टीनरेंद्रपुर पावर हाउस पर पांच एमवीए के नये ट्रांसफार्मर का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उद्घाटन किया। श्री सिंह ने कहा कि पट्टीनरेंद्रपुर विद्युत पावर हाउस पर आये दिन ओवर लोड और रोस्टिंग को लेकर क्षेत्र की जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। एक ट्रांसफार्मर होने के कारण दोनों फीडर एक साथ नहीं चल पाते थे। अब इस नये ट्रांसफार्मर के लग जाने से ओवर लोडिंग एवं रोस्टिंग की समस्याओं का सामना इस क्षेत्र वासियों को अब नहीं करना पड़ेगा। हमारा प्रथम दायित्व एवं कर्तव्य है कि क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनकर उस निराकरण करना हमारा धर्म है। श्री सिंह ने कहा कि जनता के बीच में निरंतर रह कर उनकी समस्याओं को तत्काल हल करवाने का कार्य किया जाता है। पट्टीनरेंद्रपुर पावर हाउस की अब से समस्या खत्म हो गई अब सभी क्षेत्रीय जनता को बिजली की समस्या से निजात मिलेआ और फुल वोल्टेज भी मिलेगा।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)