Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS शिक्षक हित मेरे लिए सर्वोपरि रहेगा : प्रशांत मिश्र

प्रशांत मिश्र का स्वागत करते लोग

जौनपुर।  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर की जिला कार्यकारिणी के विस्तार के क्रम में एक वृहद आयोजन जनपद में स्थित होटल' रिवर व्यू 'मे  सम्पन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने की। कार्यक्रम में विभिन्न विकास खंडो के पदाधिकारियों एवं शिक्षको की उपस्थिति रही। संगठन से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। तत्पश्चात सर्वसम्मति से प्रशांत मिश्र को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक हित के प्रति हम सभी को निरन्तर तत्पर रहना चाहिए। इसी क्रम में राकेश पाण्डेय एवं अरविंद यादव को भी जिला कार्यकारिणी में लिया गया है। खुटहन में राजकुमार यादव को संयोजक नियुक्त किया गया है। संवाददाता से बातचीत में प्रशांत मिश्र ने कहा कि शिक्षक हित सर्वोपरि है,वे दी गयी जिम्मेदारी के प्रति हमेशा संवेदनशील रहेंगे। कार्यक्रम में  वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव ,राजेश सिंह, मंत्री रविचंद्र यादव, कोषाध्यक्ष रामदुलार यादव, उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह' रानू ', संगठन मंत्री विक्रम प्रकाश यादव, अनिल दीप, ब्लाक अध्यक्ष करंजाकला मनोज यादव, उमेश पाठक, नागेश्वर यादव, दीपक पाण्डेय, मोइन खान, अखिलेश चौधरी, अमृत प्रकाश, चन्द्र मणि मिश्र, अरशद कमाल, धीरेन्द्र कुमार सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)