Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : पत्रकार पर चिकित्सक ने यौन शोषण समेत दर्ज कराई कई धाराओं में एफआईआर

जौनपुर, यूपी। कोतवाली पुलिस ने महिला डॉक्टर की तहरीर के आधार पर पत्रकार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मल्हनी पड़ाव निवासिनी डॉक्टर नाजिया ने आरोप लगाया है कि पत्रकार तामीर हसन शिबू पुत्र तनवीर हसन निवासी मोहल्ला ख्वाजा दोस्त थाना कोतवाली द्वारा एक लड़की से फोन कराया कि उसका एबॉर्शन करना है। इस पर चिकित्सक ने बार-बार मना किया और जांच करने की बात कहा। इस बात का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पत्रकार द्वारा मुझे ब्लैकमेल किया जाने लगा। चिकित्सक ने यह भी आरोप लगाया है कि उनसे बार-बार पैसे की मांग करने के साथ-साथ पत्रकार तामीर हसन शीबू जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाने लगे। जब डॉक्टर द्वारा उनकी शर्त नहीं मानी गई तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी तथा गालियां भी दी गई है। कोतवाली पुलिस ने मामला पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया है। चूंकि यह मामला महिला संबंधित अपराध का होने के कारण महिला उपनिरीक्षक आरती सिंह को विवेचना करने को दी गई है। विवेचक द्वारा मामले का सही पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। अब सवाल इस बात का उठना है कि यह घटना कितनी सत्य है और कितनी असत्य है यह तो विवेचना के बाद ही साफ हो पाएगा कि पत्रकार पर लगाया गया आरोप कितना सत्य है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करना शुरू कर चुकी है।


Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)