Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : जौनपुर पत्रकार संघ ने धरा के श्रृंगार के लिए किया पौधरोपण

जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ के बैनर तले धरा के श्रृंगार के लिए वृहद रूप से पौध रोपण किया गया। शेषपुर तिराहा स्थित क्षेम उपवन में सैकड़ों की संख्या में पौधों को रोपा गया। 

मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस एनपी सिंह अध्यक्ष भारतीय शिक्षा बोर्ड ने पौधों को लगाया और कहा कि पेड़ पौधों का महत्व मानव जीवन के लिए बहुत है। बिना पेड़ों के मानव जाति की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में पौधों को लगाए ताकि पर्यावरण को बेहतर बनाया का सके। 

इस मौके पर जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने कहा कि प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो पौध रोपण का कार्यक्रम चलाया है वह सराहनीय है। मानव जीवन के लिए पेड़ अमूल्य है इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए ताकि पर्यावरण को अच्छा बनाया जा सके। इस मौके पर संरक्षक ओम प्रकाश सिंह, मधुकर तिवारी, लोलारख दुबे, ओमप्रकाश सिंह, रिंकू सिंह, शशि शेखर सिंह, राजेश मौर्य, देवी सिंह, प्रदीप सिंह सफायर समेत अन्य लोगों ने भी पौध रोपण किया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)