Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS: आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, दूसरी गंभीर रूप से झुलसी

मृतका (फाइल फोटो)

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडा खास गांव में शुक्रवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसे में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से झुलस गई। यह हादसा करीब दोपहर 2 बजे का है जब महिलाएं पेड़ के नीचे बैठी थीं।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव की रहने वाली अनुराधा गौड़ पत्नी दिलीप गौड़ घर के कार्यों से निवृत्त होकर गांव के समीप एक जामुन के पेड़ के नीचे बैग सहित बैठी हुई थीं। उसी दौरान तेज गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली सीधे उस पेड़ पर गिरी, जिससे अनुराधा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कुछ दूरी पर बैठी सावित्री देवी बिजली के प्रभाव से गंभीर रूप से झुलस गईं, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही जाफराबाद चौकी इंचार्ज राधेश्याम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया।  ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गिरने का प्रभाव इतना भयावह था कि पास से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन भी चिंगारी छोड़ते हुए सांप की तरह लहराने लगी। जिस जामुन के पेड़ पर बिजली गिरी, उसकी डालियाँ हवा में उड़कर करीब 50 मीटर दूर तक जा गिरीं, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।

            घटना की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार व लेखपाल भी तत्काल मौके पर पहुंचे और आपदा राहत योजना के तहत आर्थिक सहायता हेतु आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करी। गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)