![]() |
वारदात के बाद रोते बिलखते परिजन |
👉घटना के बाद तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर, यूपी। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के सकलडेल्हा गांव के पास बृहस्पतिवार की देर शाम को ट्रैक्टर मैकेनिक सरोज पाठक (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो साल पहले हुई हत्या का मुख्य मुजरिम होने के कारण हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद दो घंटे के अंदर ही पुलिस ने तीन नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक सिकरारा थाना क्षेत्र के हरि गांव निवासी सरोज पाठक (45) पुत्र दयाशंकर पाठक बरईपार बाजार में ट्रैक्टर मरम्मत की दुकान खोल रखा था। रोज की तरह बृहस्पतिवार को दुकान बंद करके वह साइकिल से घर जा रहा था। जब वह सकलडेल्हा गांव के पास पहुंचा तो पट्टीदार घनश्याम पाठक, आदिम पाठक, नागेंद्र पाठक बाइक से पहुंचे और उसे रोककर उसके गले में गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। आनन- फानन पुलिस मौके पर पहुंच गई। बेटे अजीत पाठक की तहरीर पर तीन नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई।
इस दौरान हत्या के दो घंटे के अंदर ही वारदात को अंजाम देने वाले तीनों हमलावरों को हरिगांव सिकरारा से गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी सिटी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि दो वर्ष पहले 29 मार्च 2022 को हीरालाल पाठक की हत्या हुई थी। जिसमें सरोज पाठक समेत छह नामजद थे।
सरोज जमानत पर बाहर छूट गया था। इसको लेकर पट्टीदारों में बड़ा आक्रोश था, जिसके बदले में उसके भाई घनश्याम पाठक, पुत्र आदिम पाठक, पट्टीदार नागेंद्र पाठक ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त असलहा व बाइक भी बरामद की गई।वहीं सिकरारा के हरिगांव में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।