Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : अजय कुमार सिंह का निधन, आंख और शरीर का किया "दान"

अजय कुमार सिंह

जौनपुर। राज कॉलेज के सेवा निवृत प्राध्यापक उम्र लगभग 85 वर्ष का निधन गुरुवार की रात आठ बजे हो गया। स्वर्गीय अजय रासमंडल के रहने वाले थे और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू रामेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र थे। बताते चले कि अजय कुमार सिंह ने अपने शरीर और आंख का दान कर दिया। 

पार्थिव शरीर को श्रंद्धाजलि देते लोग

आंख जिला अस्पताल को दान किए और शरीर बीएचयू को दान कर दिया ताकि मेडिकल के छात्रों को इसका लाभ मिल सके। उनके निधन से शोक की लहर है। उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि देने वालो का ताता लगा रहा।


जौनपुर पत्रकार संघ ने दी श्रंद्धाजलि 

जौनपुर। अजय कुमार सिंह के निधन की खबर मिलते ही शुभ चिंतको में शोक की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में जौनपुर पत्रकार संघ के कैंप कार्यालय क्षेम सदन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्म की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस मौके पर मधुकर तिवारी राम दयाल द्विवेदी, जेड हुसैन (बाबू)अरविंद सिंह बेहोश, देवी सिंह, विराट मिश्रा, लोलारख दुबे, राजीव पाठक, राजेश मौर्य समेत आदि लोग मौजूद रहे। 



Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)