![]() |
सांकेतिक चित्र |
जौनपुर, यूपी। बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। वारदात से इलाके में भय का माहौल है वहीं परिजन में कोहराम मच गया।
सिकरारा थाना क्षेत्र के हरिगांव निवासी सरोज पाठक पुत्र दयाशंकर 40 वर्ष की देर शाम सवा आठ बजे किसी अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर मैकेनिक था जो बरईपार में ट्रैक्टर बनाने का काम करता था। बुधवार शाम को अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था कि जैसे ही सेवक पाइप उद्योग के पास पहुंचा उसे बदमाशों ने गोली मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तेजीबाजार अन्तर्गत हुई हत्या की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि तेजी बाजार पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर 03 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर तत्काल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस वारदात से परिजन में कोहराम मच गया।