JAUNPUR NEWS : मामूली विवाद में युवक को मारा चाकू, हालत गंभीर
indian Eye Witnessजुलाई 10, 2025
सांकेतिक चित्र
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला रिजवी खां में देर रात मामूली विवाद को लेकर एक युवक को चाकू मार दिया गया तथा दूसरे को ईंट पत्थर से मारकर घायल किया गया है। चाकू से घायल युवक को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि घटना बुधवार की देर रात लगभग 11:00 की है। इसी रिजवी खां मोहल्ला निवासी दबीर हुसैन उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र वसी हुसैन और उसके साथ रहे रमजान 21 वर्ष पुत्र मोहम्मद गुफरान निवासी हरलालका रोड़ दोनों कहीं साथ में जा रहे थे। उसी समय कुछ युवकों से कहा सुनी हो गई। सूत्र बताते हैं कि जिस युवकों से कहासुनी हुई थी उसमें से एक ने 2 दिन पूर्व एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था उसी बात को लेकर विवाद हुआ और एक ने चाकू निकाल कर दबीर हुसैन को चाकू मार दिया। दबीर के साथ रहे दूसरे युवक को ईंट पत्थर से मारकर युवक फरार हो गए। घटना के कुछ देर बाद परिवार के लोग भी पहुंच गए। परिजन दोनों घायलों को लेकर कोतवाली गए। पुलिस ने दोनों घायलों को चिकित्सकिया परीक्षण व उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। चिकित्सक ने दबीर हुसैन को गंभीर चोट लगने के कारण बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। इस संबंध में अभी तक किसी के भी खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।