Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता मिला विवाहिता का शव, सास ससुर और पति के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज

जौनपुर। खुटहन चौराहे से करीब दो सौ मीटर दूर मंगलवार की रात घर में विवाहित का शव संदिग्ध हाल में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है। मृतका के भाई के आरोप पर पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक दशरथ अग्रहरि के पुत्र शशी का विवाह लगभग तीन वर्ष पूर्व सुल्तानपुर जिले के कूड़ेभार थाना व कस्बा निवासी देवनारायण अग्रहरि की पुत्री किरन के साथ संपन्न हुआ था। भाई अखिलेश का आरोप है कि शादी के बाद लगभग एक वर्ष तक सबकुछ ठीक ठाक रहा। उसके बाद पति शशी, ससुर दशरथ और सास सरोजा उसे दहेज में मायके से नकदी मंगाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। जिसका जिक्र किरन ने कई बार फोन पर भी किया था लेकिन समझा बुझाकर कर मामला शांत करा दिया जाता था। आरोप है कि मंगलवार को उसे मायका से दहेज के रूप में नकदी मंगाने के लिए मारापीटा गया। उसने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई। साक्ष्य छुपाने के लिए उसे फंदे पर लटका दिया गया। आरोप के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर अन्य विधिक कार्यवाही में जुट गई है। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)