Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS गुडवर्क : महज 8 घंटे के अंदर तीन हत्या के आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार हत्या के तीनों आरोपी

जौनपुर, यूपी। जौनपुर की पुलिस ने महज 8 घंटे के अंदर में हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके एक नया इतिहास रच दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ और एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में पुलिस को यह सफलता मिली है। हत्या के चार आरोपी अमन पाठक उर्फ जीसू पुत्र संजय पाठक उर्फ बबलू, डब्लू सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह,कौशल सिंह पुत्र दिनेश सिंह, प्रिंस सिंह पुत्र शशिकांत सिंह निवासीगण पसेवा थाना केराकत जौनपुर को बेलाव पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। एक और नामजद आरोपी डब्लू को पुलिस ने पहले ही दबोच लिया था। महज आठ घंटे के अंदर हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 

बता दे कि एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव टीम गठित करके पूरे मामले की निगरानी कर रहे थे और ये सफलता मिली। 

बताते चले कि मुफ्तीगंज क्षेत्र अंतर्गत केराकत कोतवाली के पसेवा गांव में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बहन से छेड़छाड़ का विरोध करना एक भाई को इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। मनबढ़ युवकों ने 21 वर्षीय युवक को सरेआम गोली मार दी और चाकुओं से हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान पसेवा गांव के चौहान बस्ती निवासी शमशेर चौहान के रूप में हुई है। वह मुंबई में काम करता था और धान की खेती के लिए कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। मृतक की बहन काजल चौहान इंटर की छात्रा है। परिजनों के मुताबिक, पड़ोस के गांव का एक युवक अक्सर काजल को परेशान करता था। इसकी शिकायत जब शमशेर को मिली, तो उसने उस लड़के को डांटते हुए दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी थी।

बुधवार को शमशेर का छोटा भाई सूरज चौहान गांव के सरकारी ट्यूबवेल पर पाइप डालने का कार्य कर रहा था। तभी चार युवक वहां पहुंचे और सूरज की पिटाई शुरू कर दी। जब शमशेर को इस बात की खबर हुई, तो वह दौड़ता हुआ भाई को बचाने पहुंचा। जैसे ही वह गांव के गोदाम के पास पहुंचा, हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोली चला दी और चाकुओं से हमला करने उसे मौत की नींद सुला दिया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)