Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : बोलेरो के धक्के से युवक की मौत, परिजनों में मातम

नौपेड़वा(जौनपुर)। स्थानीय बाजार में बुधवार की रात बोलेरो के धक्के से युवा ब्यवसायी की मौत हो गई। दुर्घटना में एकलौते पुत्र के निधन की सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मच गया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को मर्चरी भेज दिया। नौपेडवा बाजार ब्राह्मणपुर बरखण्डी निवासी 28 वर्षीय स्वतंत्र कुमार उर्फ कुलदीप उमर वैश्य रात्रि करीब पौने नौ बजे मेडिकल स्टोर पर दवा लेने जा रहा था। उसी दौरान पीछे से तेजगति आ रही बोलेरो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कुलदीप को टक्कर मारकर भाग निकली। बोलोरो गाड़ी की चपेट में आने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। बाजार वासी आनन फानन में सीएचसी अस्पताल ले गए जहां उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। रात्रि में जिला अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव घर लाये जाने पर परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक के चचेरे भाई सन्तोष कुमार उमर वैश्य ने बोलेरो संख्या यूपी 19/ 9764 के चालक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जल्द ही बोलेरो व चालक को पकड़ लिया जाएगा।

बोलेरो के धक्के से दुर्घटना में मृत कुलदीप की मौत से परिवार में दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है। पड़ोसियो ने बताया कि मात्र दो वर्ष की उम्र में कुलदीप के पिता श्रीराम उमर वैश्य ने दुनिया छोड़ दी। मृतक युवक की मां कंचन देवी एकलौता बेटे को पालपोस कर बड़ा किया। कुलदीप अब परिवार की माली हालत को ठीक करने में लगा था। दो वर्ष पूर्व कुलदीप की धूमधाम से शिवानी उमर वैश्य के साथ हुई। पत्नी शिवानी को अभी मात्र दो माह पहले एक पुत्र कार्तिक को जन्म दी। परन्तु दुर्घटना में कुलदीप की मौत ने परिवारजनों के अलावा पूरे बाजार को स्तब्ध कर दिया है। लोग उसके मधुर ब्यवहार की चर्चा करतें देखे गए। पत्नी व मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)