जौनपुर। रेसलर की दुनिया के महाबली खली आज जौनपुर में आएंगे। मौका है जौनपुर फिटनेस जिम के उद्घाटन का। बतौर मुख्य अतिथि खली जिम का उद्घाटन करेंगे। बताते चले कि वाजिदपुर तिराहा स्थित उत्सव मोटल में अत्याधुनिक जिम का उद्घाटन 01 अगस्त को होगा। कार्यक्रम में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसु अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। अखाड़े की दुनिया के बाहुबली के आने से जिले के जिम और कुश्ती प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)