Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS: अधिशासी अभियंता के ऊपर करोड़ों के फर्जी भुगतान का आरोप, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जाते चन्द्र प्रकाश सिंह 

जौनपुर। लोक निर्माण विभाग जौनपुर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से करोड़ों रुपए के घोटाले और भ्रष्टाचार का आरोप अधिशासी अभियंता राजेंद्र प्रसाद पर लगाया है। ज्ञापन में कहा गया है कि अधिशासी अभियंता यहां पर 3 वर्षों से हैं जबकि इनका दो बार ट्रांसफर हुआ है। यह हाई कोर्ट से स्टे लेकर यहां पर जमे हुए हैं। गलत गतिविधियों कार्य में शिथिलता एवं भ्रष्टाचार के कारण इनका स्थानांतरण हुआ था। चंद्र प्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि विगत 3 वर्षों से 7 से 8 करोड़ का फर्जी भुगतान किए हैं। इसमें एई एके यादव और अखिलेश यादव शामिल हैं। राममिलन यादव लेखा अधिकारी जब आए थे तो भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा दिया था। राजेंद्र प्रसाद ने प्रयास करके एक महीने की छुट्टी लेने के लिए बाध्य कर दिया जिससे राम मिलन यादव लेखा अधिकारी छुट्टी पर चले गए इस बीच में धुआंधार फर्जी भुगतान किया गया। वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)