जौनपुर। शहर में जाम की स्थिति और ट्रैफिक नियमों को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को कई वाहनों का चालान किया। मानकों पर खरे न उतरने वाले ई रिक्शा और दो पहिया वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कारवाई की है। इसके अलावा बिना लाइसेंस वालों पर भी कारवाई की जा रही है। इसके अलावा ओवर लोडेड वाहनों और ट्रिपलिंग सवारियों पर भी पुलिस सख्त दिखी। बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों को हिदायत देकर दुबारा ऐसा करने पर कारवाई की चेतावनी दी गई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुशील मिश्रा ने बताया कि मानक विहीन वाहनों पर कारवाई की जा रही है इसके अलावा शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए भी यातायात पुलिस पूरी तरह से कटिबद्ध है। पुलिस के इस अभियान से बिना लाइसेंस के वाहन चालकों में हड़कंप है।