Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : चीफ फार्मासिस्ट पर जानलेवा हमला करने आए तीन लोग पुलिस हिरासत में

 

चीफ फार्मासिस्ट कौशल त्रिपाठी 

जौनपुर, यूपी। जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह में चीफ फार्मासिस्ट पर जानलेवा हमला करने आए तीन चढ़े पुलिस के हत्थे। मामला शुक्रवार दिन के लगभग 12:30 बजे का है। कमरा नंबर 8 दवा के काउंटर पर मरीज लाइन से खड़े होकर दवा ले रहे थे कि उसी समय कुछ लोग लाइन तोड़कर जबरदस्ती दवा लेने के लिए काउंटर पर दवा बांट रहे लोगों से विवाद करने लगे। काउंटर के कर्मचारियों द्वारा उनको समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो गए। चीफ फार्मासिस्ट कौशल कुमार त्रिपाठी द्वारा लाइन में खड़े होकर दवा लेने की बात कही गई जिससे नाराज होकर अपने कुछ साथियों को फोन करके बुला लिया। बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार हॉकी लाठी डंडा लेकर अस्पताल में हंगामा करने की नीयत से और कौशल त्रिपाठी पर जानलेवा हमला करने के लिए 8 और 10 की संख्या में एकत्रित हो गए। इसकी जानकारी शहर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्रा को दी गई। जानकारी होते ही शहर कोतवाल चौकी प्रभारी भंडारी बड़ी संख्या में पुलिस जवानों के साथ अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनकी मोटरसाइकिल साथ में ले हॉकी डंडे को भी अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल  फार्मासिस्ट कौशल कुमार त्रिपाठी के द्वारा अभी किसी के खिलाफ कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है।



Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)