![]() |
जिला प्रशासन को ज्ञापन देने जाते व्यापारी |
जौनपुर, यूपी। जीएसटी विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर जौनपुर के व्यापारी आंदोलित हैं। जौनपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और अपनी समस्या से अवगत कराया। व्यापारियों का आरोप है कि राज्य कर विभाग धारा-79 के तहत वसूली और सर्वे के नाम पर उन्हें परेशान कर रहा है।
विभाग पिछले कुछ महीनों से व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है। व्यापारियों को ईमेल से नोटिस भेजे जाते हैं। कई व्यापारी समय पर नोटिस नहीं देख पाते और उनके बैंक खाते सीज करके धनराशि निकाल ली जाती है।
झांसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। 10 जुलाई को मात्र 5,000 रुपये की वसूली के लिए एक स्कूटी जब्त की गई। एक अन्य मामले में 10,000 रुपये की वसूली के लिए एक पुराना सोफा सेट जब्त कर लिया गया।
एटा जिले के जलेसर में विश्व प्रसिद्ध घुंघरू और घंटा उद्योग के व्यापारियों से जांच के नाम पर अनुचित व्यवहार की शिकायतें मिली हैं। सचल दल मामूली गलतियों पर भी ई-वे बिल को लेकर जुर्माना वसूल रहा है।
व्यापारियों को ग्रेड-1 अधिकारी के यहां अपील का अवसर नहीं मिल रहा है। टिब्यूनल न होने से दूसरी अपील भी नहीं हो पा रही है। व्यापारियों का कहना है कि विभाग अपना कार्य प्रदर्शन दिखाने के लिए धारा 79 का दुरुपयोग कर रहा है। इस मुलाकात में सोमेश्वर केसरवानी, महेंद्र सोनकर, राधेरमण जायसवाल, राम कुमार साहू और संतोष अग्रहरि समेत कई व्यापारी मौजूद थे।