गौराबादशाहपुर, जौनपुर। मुफ्तीगंज स्थानीय विकास खंड के मुफ्तीगंज बाजार में ग्राम प्रधान दिलीप मोदन वाल की अध्यक्षता में बाजार के ब्यापारी व महिला बिजली कटौती व लो वोल्टेज को लेकर सड़क पर उतर कर विजली विभाग मुर्दाबाद का नारा लगाने लगी और जेई को हटाने को लेकर मांग करने लगी ब्यापारियों और महिलाओ का कहना है कि जब 1019 पर काल करके बिजली की शिकायत दर्ज कराया जाता है जेई फोन करके धमकी देता है कि मैं आ रहा हुं जांच करुगा और आप लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा जायेगा लोगो ने बताया कि जेई का कहना है 1019पर काल जो करेगा उसके खिलाफ मुकदमा लिखूंगा जेई की धमकी पर बाजार के ब्यापारी व महिलाएं तख्ती लेकर राम जानकी मन्दिर पर धरना दिया बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी की ब्यापारियों ने बताया कि बिजली में और जेई में सुधार नहीं आया तो हम लोग तहसील पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगे इस अवसर पर विशाल मोदनवाल मोनू अग्ररहरी बीरेन्द्र चौरसिया गोलू मोदनवाल उदयराज पाल रामचन्दर पाल प्रभावती देवी उर्मिला देवी निर्मला देवी मीरा देवी लक्ष्मी देवी तवी हाशमी धर्मेन्द्र अग्रहरी अजय अग्रहरी प्रदीप गुप्त बिरु राय मधुवाला देवी खुशबू देवी फारुक साईं राजा राकेश दिलीप सोनकर कपिलदेव मोदनवाल हंसराज पाल आदि ब्यापारियों ने बिजली विभाग के प्रति धरना प्रदर्शन किया।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)