गोंडा, यूपी। यूपी के गोंडा से दर्दनाक खबर आई है। यहां श्रद्धालुओं से भरी कार नहर में गिर गई जिससे कुल ग्यारह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा रविवार को हुआ। मंदिर में दर्शन करने जा रहे बोलेरो सवार भक्तों की गाड़ी के नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत हुई। कार में कुल 15 लोग सवार थे। गाड़ी में जरूरत से अधिक लोग सवार थे। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच अगली कारवाई में जुट गए है।
हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहता बेलवा बहुता गांव के पास नहर में हुआ। जानकारी के अनुसार मोतीगंज थाना के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता बोलेरो से परिवार और मित्रों के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान
जौनपुर। हादसे पर दुख जताते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजन को 5-5 लाख रुपया सहायता देने का ऐलान किया है। हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की। राहत बचाव के लिए तमाम आला अधिकारी जुट गए है। अस्पताल में घायलों को उपचार शुरू हो चुका है।