जौनपुर, यूपी। जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग के दौरान 43 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। बढ़ती चोरी अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जीआरपी पुलिस तलाशी अभियान में थी कि रेलवे स्टेशन शाहगंज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर ट्रेन नम्बर 15624 कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस के कोच बी 4 लावारिश बंडल मिला जिसे खोलकर चेक किया गया तो उसमें गांजा बरामद हुआ जिसका वजन 43 किलो निकला। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया। बरामद करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष जीआरपी सुनील कुमार गोंड, उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक जीपी बहुगुणा, हेड कांस्टेबल दिलीप यादव, हेड कांस्टेबल विजय शंकर गुप्ता, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव, कांस्टेबल केदारनाथ मौजूद रहे।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)