![]() |
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ |
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग में फेर बदल किया है। 11 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें निरीक्षक और उप-निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। निरीक्षक गजानन्द चौबे को सिंगरामऊ से जलालपुर भेजा गया है। निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह को जफराबाद से कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। लाइन बाजार से निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला को बदलापुर का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। खुटहन से निरीक्षक जय प्रकाश यादव को सरायख्वाजा भेजा गया है। यूपी-112 से निरीक्षक सैय्यद हुसैन मुन्तजर को सिंगरामऊ का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। एसओजी से उप-निरीक्षक चंदन कुमार राय को खुटहन का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जलालपुर से उप-निरीक्षक त्रिवेणी सिंह को केराकत भेजा गया है। सुजानगज से यजुवेन्द्र कुमार सिंह को गौराबादशाहपुर और गौराबादशाहपुर से फूलचन्द पाण्डेय को सुजानगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पवारां से उप-निरीक्षक रमेश कुमार को जफराबाद और एसओजी से दिव्य प्रकाश सिंह को पवारा का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।