जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के कुशल नेतृत्व में कालेज की एम०बी०बी०एस० छात्राओं का ICMR STS 2025 के शोध में चयन। प्रधानाचार्य प्रो० डा० रुचिरा सेठी ने सर्वप्रथम कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, प्रोजेक्टगाइड एवं छात्राओं को शुभकामानाएं एवं बधाई दी तपश्चात उन्होने कहां कि "मुझे अत्यंत हर्ष है कि हमारे महाविद्यालय की छात्राएँ शिखा सिंह एवं रिया तिवारी का चयन भारतीय अनुसंधान परिषद (ICMR) के शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप (STS) प्रोजेक्ट-2025 के लिए हुआ है। यह उपलब्धि न केवल इन दोनों छात्राओं के परिश्रम तथा अनुसंधान में गहरी रूचि एवं निरंतर लगन का परिणाम है, बल्कि हमारे संस्थान की गुणवत्ता और शोध संस्कृति का भी परिचायक है। आईसीएमआर-एसटीएस जैसे राष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्धी मंच पर चयनित होना अत्यंत गौरव की बात है। इससे हमारे विद्यार्थियों को शोध पद्धतियों, वैज्ञानिक लेखन, डाटा विश्लेषण और चिकित्सा विज्ञान की जटिलताओं को गहराई से समझने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से शिखा सिंह और रिया तिवारी को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह असवसर उन्हें एक उत्कृष्ट शोधकर्ता एवं संवेदनशील चिकित्सक बनने की दिशा में प्रेरित करेगा। साथ में संपूर्ण विभाग की ओर से यह विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी कालेज के विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का नाम रोशन करते रहेंगे। डा० मुदित चौहान, विभागध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने बताया कि मेडिकल कालेज की शिखा सिंह, एम०बी०बी०एस० बैच, 2024 की छात्रा है और उनके प्रोजेक्ट में डा० पूजा पाठक, सहायक आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के द्वारा गाइड की भूमिका निभाई गयी है। तथा रिया तिवारी एम०बी०बी०एस० बैच, 2024 की छात्रा है और उनके प्रोजेक्ट में डा० नवीन सिंह, सहायक आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के द्वारा गाइड के रूप अपना सहयोग प्रदान किया गया हैं। मेडिकल कालेज के दो प्रोजेक्ट को रिसर्च के लिए स्वीकृति मिली है वह दोनो प्रोजेक्ट कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के है। यह भी डा० चौहान द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में और बच्चो को प्रोत्साहित करके STS प्रोजक्ट के लिए बढ़ावा दिया जायेगा ताकि हमारे मेडिकल कालेज में शोध कार्य उन्नति हो सके।
इस अवसर पर डीन एकेडमिक, प्रो० डा० तबस्सुम यासमिन, उप प्रधनाचार्य, प्रो० डा० आशीष यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक, प्रो० डा० ए०ए० जाफरी, चिकित्सा अधीक्षक, डा० विनोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक, डा. ले०क. सीबीएस पटेल तथा डा० तुमुल नन्दन, डा. अनिल, डा० तम्मा राजा राव एवं समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष, सकांय सदस्य व अन्य चिकित्सको द्वारा सामूहिक रूप से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि "आप दोनो अपने शोध कार्य से चिकित्सा जगत में नयी दिशा दें और आने वाले समय में समाज की सेवा में अग्रणी बनें। महाविद्यालय परिवार का आशीर्वाद सदैव आपके साथ है। " संस्थान सदैव छात्रों को शोध कार्यों में प्रोत्साहित करता रहा है। यह चयन आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगा कि वे केवल चिकित्सक ही नहीं बल्कि उत्कृष्ट शोधकर्ता भी बनें। वे चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊँचाइयौं प्राप्त करें और समाज के कल्याण में योगदान दें।