Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS: आपदा जैसे संवेदनशील प्रकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं : जिलाधिकारी

समस्याएं सुनते डीएम और एसपी

👉सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं

जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में तहसील बदलापुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 

  इस दौरान रैभानीपुर के निवासी राममिलन के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि प्रार्थी अनुसूचित जाति का व्यक्ति है, उनकी विगत 08 मई 2024 को आग लगने से आवासीय छप्पर व एक भैस व 7 बकरी और 3 कुन्तल गेंहू, भूसा व अन्य खाद्य सामग्री जल कर राख हो गयी। उन्होंने बताया कि अभी तक सहायता राशि प्राप्त नही हुई है। 

 सवंसा महाराजगंज बदलापुर निवासी मुन्नी देवी पत्नी कल्लु ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि 23 अगस्त 2024 को प्रार्थी के छप्पर में आग लग जाने से घर का सारा सामान जल गया, कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी सहायता राशि नही मिला।  उक्त प्रकरण के संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी के द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आपदा कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि और उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। 

उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को भी निर्देशित किया कि आपदा रजिस्टर का निरीक्षण करें और 25 अगस्त तक आख्या दे कि आपदा के प्रकरण में सहायता राशि देने में देरी किस कारण से हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा जैसे संवेदनशील प्रकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जाएगी।  बबुरा निवासी शान्ति देवी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि चक, चकपरे, आबादी में हिस्सा दिलाया जाए जिस पर जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार और एसएचओ बदलापुर को संयुक्त रूप से और दोनो पक्षों को सुनते हुए समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये।

 शाहपुर निवासी रामकुमार ने अवगत कराया कि उन्होंने कृषि कार्य हेतु कनेक्शन कराया था और बिल का भुगतान नियमित रूप से किया जा रहा था लेकिन उनका बिल अधिक आ गया है जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियो को बिल का समायोजन कराकर प्रकरण को समाप्त करने के निर्देश दिये। 

 समाधान दिवस में पट्टे की सीमांकन के संदर्भ में आये आर्थिक रूप से कमजोर फरियादी रामसकल निवासी ग्राम बदलापुर को जिलाधिकारी के द्वारा नया शर्ट दिलवाया गया।  इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।  जिलाधिकारी के समक्ष कुल 103 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से 12 का मौके पर निस्तारण के निर्देश दिये।

  इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, उप जिलाधिकारी योगिता सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में अन्य तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)