शाहगंज / जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सबरहद गांव के चौकीदार के बहू व तीन बच्चों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। हालत गंभीर देख गांव के लोगों ने परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दे इलाज हेतु निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान एक बालक की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। रास्ते में उक्त बालक की मौत हो गई। वही मां समेत दो बेटों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी राम चन्दर कनौजिया की बहू सविता पत्नी दीपचंद सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में अपने तीन बेटे 8 वर्षीय सत्या व 6 वर्षीय शिवम एवं 8 माह के बेटे शिवांस के साथ अपने घर पर अकेले थी। उसी दौरान महिला ने घर मे रखा विषाक्त पदार्थ को चाऊमीन में मिलाकर अपने बच्चों के साथ सेवन कर लिया। हालत गंभीर देख गांव के लोगों ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इलाज हेतु नगर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान शिवम की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। अन्य दोनों बालकों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। वही महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर गया है।
पीड़ित महिला के भाई विनय का आरोप है कि घर मे पारिवारिक विवाद की वजह से बहन ने ऐसा कदम उठाया जिससे मझले भांजे शिवम की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।