Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS गुडवर्क : 90.070 किग्रा अवैध गाँजा बरामद, तीन तस्कर भी चढ़े पुलिस के हत्थे

जौनपुर। थाना बदलापुर पुलिस, एएनटीएफ टीम बाराबंकी व स्वाट टीम जौनपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 20 अगस्त को शाम करीब 20.05 बजे विद्यावती मैरेज हाल के सामने ग्राम सुल्तानपुर के पास से बुलेट पर सवार 03 अभियुक्तों 1.राहुल सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी ग्राम मेढ़ा थाना खुटहन जनपद जौनपुर 2.शनि सिंह उर्फ सन्नी पुत्र शोभनाथ सिंह निवासी ग्राम कपूरपुर थाना तेजी बाजार जनपद जौनपुर 3.सत्यप्रकाश सिंह उर्फ डब्लू पुत्र स्व0 अशोक सिंह निवासी ग्राम खैरपारा थाना तेजी बाजार जनपद जौनपुर को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से अवैध गांजा कुल 90.070 किग्रा बरामद करते हुए दिनांक 21.08.25 को 00.20  बजे बरामद माल व जामातलाशी में मिले माल को सील सर्वमुहर करते हुए पुलिस हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुध्द मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया। 

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला थाना बदलापुर जौनपुर मय हमराह हे0का0 राममिलन सिंह का0 अशोक यादव व म0का0 कामिनी सिंह, उ0नि0 सूरज सिंह थाना एएनटीएफ बाराबंकी मय हमराह उ0नि0 करुणेश पाण्डेय, उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह, उ0नि0 पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, उ0नि0 मनीष कुमार दुबे, हे0का0 वेद प्रकाश दुबे, हे0का0 आलोक कुमार सिंह, हे0का0 दीपक कुमार, हे0का0 सुनील राय, का0 कृष्ण कुमार, का0 अमरपाल व का0 अभिषेक सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 अरविन्द सिंह मय हमराह हे0का0 अवधेश सिंह, हे0का0 अमित कुमार राय ,हे0का0 अखिलेश चौधरी, हे0का0 अभिमीत तिवारी का0 अजय कुमार रहे। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)