जौनपुर, यूपी। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बबरखा में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज़ से महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों ने जब हंगामा किया तो छोला छाप मौके से फरार हो गया। इसी गांव के निवासी संतोष कुमार मौर्य की 40 वर्षीय पत्नी की तबीयत शनिवार दोपहर कुछ खराब हुई। संतोष अपनी पत्नी को लेकर गांव में ही स्थित डॉक्टर के यहां गया। डॉक्टर ने उसे देखा और एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही सरोज देवी की हालत खराब होने लगी और वह अचेत हो गई। डॉक्टर ने उसे उसकी बिगड़ती हालत को देखकर एक वाहन से लेकर अहियापुर मोड पर स्थित चिकित्सक के यहां ले आए। वहां उपचार के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। जैसे ही सरोज देवी मौर्य की मौत हुई चिकित्सक वहां से फरार हो गया। परिवार के लोग लाश को लेकर स्थानीय थाने पर ले गए जहां प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह ने मौत का सही कारण जानने के लिए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्र बताते हैं कि यह छोला छाप डॉक्टर अहियापुर मोड पर स्थित चिकित्सक का दलाल है जो गांव से मरीज को भेज कर कमीशन के रूप में लंबी रकम वसूल करता है। यह कोई नई बात नहीं है कि जनपद में ऐसे बहुत से चिकित्सक हैं जो शहर के नामचीन डॉक्टर के यहां मरीज भेज कर कमीशन के रूप में लंबी रकम कमा रहे हैं। जबकि इन छोला छाप डॉक्टरों कि जनपद के विभिन्न क्षेत्र में संख्या बहुत ज्यादा है जिससे आम जनमानस की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे हुए है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)