जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला हनुमान घाट में स्थित जेवरात बनाने वाले कारीगर की दुकान पर हमला करके उसे ले जाकर कमरे में बंद कर मारा पीटा गया। जेवरात कारीगर को मारते हुए पुनः उसकी दुकान पर तोड़फोड़ किया और उसका सोना लेकर चले गए। घटना शुक्रवार लगभग शाम 5:00 बजे की है कि इम्तियाज बंगाली जो लगभग 15 वर्षों से हनुमान घाट स्थित जेएलपी कटरे में सोने की जेवरात बनाने की दुकान चलाता है। उसकी दुकान पर आधा दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे लोगों ने उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और कटरे में स्थित एक मकान में बंद कर उसे बुरी तरह मारपीट कर आरोप लगाया कि तुम्हारे चाचा के लड़के उसका सोना लेकर भाग गए है जिसकी भरपाई तुमको करना पड़ेगा। इम्तियाज अहमद ने जब यह कहा कि उसके चाचा के लड़के से उसका कोई लेना-देना नहीं है तो बात बिगड़ गई इसी बात पर रमाशंकर सेठ और उनके लड़के तथा कुछ सहयोगी उसे मारते पीटते हुए फिर उसकी दुकान पर आए और जेवरात बनाने के लिए रखा हुआ सोना जबरदस्ती लेकर चले गए। इस संबंध में रमाशंकर सेठ ने आरोप लगाते हुए दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि सोना लेकर भागने वाले उनके रिश्तेदार हैं और यह उनका पता ठिकाना अच्छी तरह से जानते हैं। सोना कोई और ले गया और आरोप लगाकर उसके रिश्तेदार को दुकान में बंद करके दबंगों की तरह पीटना चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस दोनों की दी गई तहरीर पर छानबीन करने में जुट गई है।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)