Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : लाखों का सोना लेकर बंगाली कारीगर हुआ फरार

 

जौनपुर। पश्चिम बंगाल से आकर जौनपुर जिले के शहरी क्षेत्र में रहकर स्वर्ण आभूषण का काम करने वाले कई कारीगरों ने एक सुनार को लाखों का चूना लगा दिया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला ताड़तला बजरंग घाट निवासी रमाशंकर सेठ पुत्र  स्वर्गीय गया प्रसाद सेठ ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रार्थी सोने के आभूषण का निर्माण करा कर थोक में व्यापारियों को बेचने का कार्य करता है। 

समद शेख पुत्र इस्माइल शेख, शेख असलम पुत्र इस्माइल शेख, शेख इम्तियाज अली पुत्र अंसार अली शेख अब्दुल फर्क पुत्र शेख इब्राहिम मुस्तकीम पुत्र अंसार अली वर्तमान पता मुफ्ती मोहल्ला थाना कोतवाली एवं मूल निवासी ग्राम उत्तर दूध कलमी उत्तरपारा पोस्ट कृष्ण रामपुर जंगल पारा हुगली पश्चिम बंगाल हम जैसे कई व्यापारियों से सोना लेकर आभूषण निर्माण करके देते थे। पीड़ित ने बताया कि उसने 150 ग्राम सोना समद शेख पुत्र इस्माइल वह 80 ग्राम सोना शेख असलम पुत्र इस्माइल को आभूषण निर्माण के लिए दिया था। उपरोक्त लोगों ने 8 अगस्त को आभूषण बनाकर देने की बात कही थी। 8 अगस्त को जब रमाशंकर सेठ उक्त लोगों की दुकान पर गया तो पता चला कि सभी आरोपी सोना लेकर फरार हो गए हैं। जब प्रार्थी समद शेख के भाई शेख इम्तियाज अली से मिला तो शेख इम्तियाज अली ने शेख मुस्तकीम से मिलकर 29 ग्राम सोना व 44 ग्राम चांदी वापस करवाई। प्रार्थी रमाशंकर सेठ ने बाकी सोने की बरामदगी  और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र के जरिए मांग की है।



Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)