Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : महापर्व रक्षाबंधन पर शाहगंज में बंधा प्यार का अटूट धागा

शाहगंज में भाई यथार्थ, अथर्व की कलाई पर राखी बांधती बहन जाह्नवी, श्रिया

👉पारंपरिक रीति-रिवाज और शुभ मुहूर्त में बहनों ने बांधी राखी

शाहगंज (जौनपुर)। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक महापर्व रक्षाबंधन शुक्रवार को शाहगंज में पारंपरिक रीति-रिवाज और शुभ मुहूर्त में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही नगर के घंटाघर, सब्जी मंडी, जेसीज चौक और स्टेशन रोड के बाजारों में राखियों व पूजन सामग्री की रौनक देखने को मिली।

शुभ मुहूर्त में कस्बे की ललिता, सुमन, किरण, रुचि, अनामिका शशि, शांति सहित अन्य बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु, सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर जीवनभर उनकी रक्षा का वचन दिया।

घर-घर में तिलक, आरती और मिठाइयों से पर्व का उल्लास बढ़ा, वहीं हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर और शिवधाम में विशेष पूजन-अर्चन के साथ भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते की मंगलकामना की गई। पर्व के अवसर पर परिवार और रिश्तेदारों का मिलन, हंसी-ठिठोली और पारंपरिक व्यंजनों की खुशबू ने शाहगंज में रक्षाबंधन को यादगार बना दिया।


Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)